सब कुछ वेस्ट विजय वर्मा भैया बेस्ट

इंदौर विधानसभा चार के कर्मठ जुझारू प्रत्याशी विजय वर्मा ने आज लोगों से भरी भीड़ के बीच अपना जनसंपर्क द्वारकापूरी ,प्रजापत नगर,परिवर्तन नगर,गुमास्ता नगर , उषा नगर , आदर्श इंद्रा नगर,प्रफुल टाकीज,राजमोहल्ला एच कॉलोनी, राजमोहल्ला मेंन रोड,मलगंज, नरसिंह बाजार में रोड ,कड़ावघट, छत्रीबाग मेंन रोड , जयराम पुर कॉलोनी,खातीवाला टैंक , सिंधी कॉलोनी , जोशी मोहल्ला, जंगम पूरा, बिया बानी,समाजवाद नगर,माली मोहल्ला,लाबरिया भेरू, एम ओ जी लाइन मे किया l
सभी जगह विजय भाई का जोरदार स्वागत हुआ और जनता ने उनको समर्थन देने का वादा करते हुए जीत का आशीर्वाद दिया l विजय बही ने कहा की अगर जनता उनको चुनती है तो वह छेत्र के विकाश के साथ साथ एरिया से अवैध वसूली और घरों को नगर निगम के तोड़ फोड़ से बचायेंगे l 
 

Comments are closed.