सपाक्स प्रत्याशी और सामाजिक पर्यावरणविद सतीश शर्मा के समर्थन में महा रैली निकलने जा रही है , जहाँ आम जनता का स्वतः ही उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है । सतीश शर्मा लगातार चुनाव प्रचार करते हुए हर मतदाता से संपर्क करने का प्रयास कर रहे है ,इसी के तहत चुनाव के अंतिम समय मे सभी तक पहुचने का प्रयास किया जा रहा है
Related Posts
सपाक्स के युवा संगठन द्वारा रविवार को सपाक्स की वाहन महारैली विधानसभा 4 में निकल रही है और जनता का समर्थन मांगेगी । यह महारैली द्वारकापुरी, फुटिकोठी, हवा बंगला, स्कीम न 71 होते हुए अन्नपूर्णा, चाणक्यपुरी, सुदामा नगर, उषा नगर , केसर बाग रोड सहित सभी क्षेत्रों जाएगी
इसमे बड़ी संख्या में युवा, युवक युवतियां सपाक्स को वोट करने हेतु प्रचार करेंगे।
Comments are closed.