विधानसभा क्षेत्र 4 में निर्दलीय प्रत्याशी उम्मीदवार विजय सिंह वर्मा जिनका चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा है। जिन्होंने मुददे उठाये है कि विधानसभा की हर गली में सी,सी,टी,वी कैमरे लगाये जायेंगे जिससे माता बहने बेफिक्र कही भी आ जा सके जिससे लूट,कब्जा,अवैध वसूली,चेन स्कनेचिंग, महिलाओं पर हो राहे अत्याचार बन्द होंगे।
Related Posts
क्षेत्र में हो राही दादा द्वारा अवैध वसूली पर रोक लगाना । स्मार्ट सिटी के लिए जनता के घर थोड़े गये क्षेत्र की जनता में से कई लोगो को वेघर किया मुआवजा दिलाने की आवाज उठाई लोगो ने नारे लगाए अपने घरों को टूटने से बचाना है विजय वर्मा को जितना है आज दिनांक 24/11/18 को छत्रीपुरा,जेरामपुर कालोनी,गुरु नानक कॉलोनी,कारजु कॉलोनी,प्रेम नगर, उपस्थित कार्यकर्ता अकरम खान जावेद खान,अजीज खान,सुरेश जैन,हरीश पोरवाल,मनीष ठाकुर, धर्मेंद निकोनिया,सोनू कनोजिया, विक्की मंगनी,दिनेश मकीजा,सुरेश पाहुजा एवं मित्र मंडल
Comments are closed.