एक्सिसकेडेस ने पुणे में खोला उत्कृष्टता केंद्र

बेंगलुरू। वैश्विक प्रौद्योगिकी प्रदाता कंपनी एक्सिसकेडेस ने शुक्रवार को पुणे में अपना पहला डिजिटल-सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (डी-सीओई) लांच किया है, जिससे महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी पर फोकस किया जा सके। इन प्रौद्योगिकीयों में औद्योगिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईआईओटी), अगमेंटेंड रियलिटी (एआर), मशीन लर्निग (एमएल), उत्पाद लाइफसाइकल मैनेजमेंट (पीएलएम) और विनिर्माण क्रियान्वय प्रणाली (एमईएस) शामिल है।

यह केंद्र पुणे के बानेर में स्थापित किया गया है और इस केंद्र का जोर मुख्यत: शॉप फ्लोर के डिजिटाइजेशन के अत्याधुनिक एप्लिकेशंस बनाने पर होगा, ताकि अपने ग्राहकों को एल्टिजॉन, साइमेंस माइन्डस्पेयर और डासाल्ट सिस्टम्स जैसी कंपनियों के साथ रणनीतिक भागीदारी के माध्यम में व्यावसायिक मूल्य प्रदान कर सके।

एक्सिसकेडेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने कहा, हमारे मजबूत इंजीनियरिंग और विनिर्माण के साथ, हमें उम्मीद है कि हम डिजिटल बदलाव की दर को बढ़ाएंगे। यह केंद्र पुणे में उपभोक्ता आधार के विस्तार के लिए नई पेशकशों पर ध्यान केंद्रित करेगी और अपने परिचालन में स्थानीय क्षमताओं का उपयोग करेगी।

Comments are closed.