मुंबई। दो पहिया वाहन कंपनी बजाज ने एक बार फिर से अपनी नई बाइक पल्सर 150 क्लासिक नाम से लॉन्च किया है। न्यू पल्सर क्लासिक दो नए रंगों में दौड़ती नजर आएगी। दोनों नए रंगों को ब्लैक कलर के साथ ही हाइलाइट किया गया है। एक कलर ऑप्शन में रेड कलर को ब्लैक के साथ हाइलाइट्स के तौर पर लाया गया है, वही दूसरे कलर ऑप्शन में सिल्वर हाइलाइट्स के साथ ब्लैक कलर दिया गया है। नई लुक साथ बाईक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइज 64,998 रूपए रखा गया है।
नई पल्सर में 149cc एयर कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजर है, यह इंजन 8000 आरपीएम पर 14 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 13.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स है और अगले पहिए में 240एमएम का डिस्क ब्रेक है जबकि इसके पिछले पहिए में 130एमएम ड्रम ब्रेक है। बजाज पल्सर 150 क्लासिक की टक्कर हीरो ग्लैमर एफआई (66,400 रुपये), हीरो एचीवर 150 (66,100) और पल्सर 135 (64,400 रूपये) से होगी। पल्सर 150cc बाइक पहले से ही लोगों की पसंदीदा रही है, यही कारण है कि कंपनी ने इसे अलग अवतार में पेश किया है।
Comments are closed.