मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कहा था कि वह ऐक्टर कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। सारा ने यह भी कहा था कि उन्हें कार्तिक आर्यन बहुत क्यूट लगते हैं। इसके बाद सारा ने एक रेडियो शो में कहा था कि वह अपना अड्रेस कार्तिक आर्यन को भेजना चाहती हैं क्योंकि वह उन्हें बहुत पसंद हैं। लगातार 2 बार सारा के कार्तिक आर्यन को लेकर दिए गए बयानों के बाद इंटरनेट पर लोग इसकी चर्चा करने लगे। लोग निश्चित तौर पर सारा के इन बयानों पर कार्तिक का रिऐक्शन जानना चाहेंगे।
हाल में एक इवेंट के दौरान पहुंचे कार्तिक से इस बारे में पूछा गया तो पहले तो कार्तिक शरमा गए लेकिन इतना जरूर बोले, ‘सारा बहुत खूबसूरत ऐक्ट्रेस हैं।’ जब आगे इस बारे में और पूछा गया तो कार्तिक ने बहुत स्वीट तरीके से कहा, ‘हां, मैं मतलब उनके साथ कॉफी पीना चाहूंगा।’ लगता है कि ‘कॉफी विद करण’ के जरिए सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की कॉफी डेट हो ही जाएगी। फैन्स को इस बात का भी इंतजार रहेगा कि यह जोड़ी कब फिल्मों में साथ दिखाई देती है।बॉलिवुड में लिंक-अप्स और अफेयर की खबरें हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस साल भी शादी से लेकर अफेयर तक बड़ी खबरें इंटरनेट पर तैरती रही हैं।
Comments are closed.