प्रियंका ने अपनी टीम के लिए पेरिस से भेजे शादी के लड्डू

बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पैरिस में हैं और अपनी शादी की शॉपिंग करने में वो व्यस्त हैं। सूत्रों का मानना है कि प्रियंका और निक जोनस की शादी इसी साल दिसंबर में हो जाएगी। शादी समारोह के लिए जोधपुर को चुना गया है और यहां भी तैयारियों शुरु कर दी गई हैं। प्रियंका ने अपनी शादी की शॉपिंग से कुछ समय निकाला और ऐसा कुछ किया जिससे वो फिर चर्चाओं में आ गईं।

प्रियंका अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ पेरिस में ही शॉपिंग कर रहीं हैं, ऐसे में उन्होंने भारत में अपनी अपकमिंग फिल्म की टीम के लिए शादी के लड्डू भेजे तो चर्चाएं आम हो गईं। इस मिठाई के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइनर एकता लखानी ने एक कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कीं। इसके साथ ही एकता ने लिखा है कि ‘जब शादी के लड्डू सीधे पेरिस से आपके पास पहुंच जाएं। शुक्रिया प्रियंका।’ इस प्रकार प्रियंका की शादी भले अभी नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने तो अपनी टीम को शादी के लड्डू खिलाकर खुश करने जैसा काम तो कर ही दिया है।

Comments are closed.