नई दिल्ली। भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी हैं। मैरीकॉम ने 48 किलो फ्लाई वेट वर्ग के सेमीफाइन मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर कोरिया की हियांग मी किम को 5-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
पांच बार की विश्व चैम्पियन इस भारतीय महिला मुक्केबाज ने यह मुकाबला 29-28, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27 से जीता। अब शनिवार को होने वाले फाइनल में मैरीकॉम का मुकाबला यूक्रेन की हाना ओखोता से मुकाबला होगा। विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की ब्रांड एंबेसेडर यह भारतीय मुक्केबाज अब अपने रिकार्ड छठे स्वर्ण पदक से केवल एक कदम दूर रह गयी हैं।
Comments are closed.