इंदौर , 22 नवम्बर l बहुजन मुक्ति पार्टी के विधानसभा तीन के प्रत्याशी भाई नवीन जी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है l आज नवीन जी ने आजाद नगर , जेल रोड, रानी पुरा , श्यामा चरण शुक्ला नगर मै अपना जनसंपर्क किया l सभी जगह उनका स्वागत फूल और माला के साथ किया और सभी समाज के लोगो ने उनको अपना समर्थन देने की बात कही l नवीन जी ने कहा की विधानसभा मे चुने जाने के बाद वो लोगों को अपना परिवार मान कर उनकी सेवा करेंगे l जनसंपर्क मै उनका साथ पार्टी के देश प्रभारी दीपक खरे ने भी दिया l
Related Posts
Comments are closed.