धवन टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

ब्रिसबेन। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले गए पहले टी20 क्रिकेट मुकाबले में केवल 42 गेंदों में 72 रन बनाकर एक नई उपल्ब्धि हासिल की है। इसके साथ ही धवन इस साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इसके साथ ही उन्होंने किसी एक साल में टी-20 में विराट कोहली के सबसे ज्यादा 641 रनों के रिकार्ड को भी तोड़ दिया।
धवन ने इस दौरान अपने साथी रोहित शर्मा के अलावा पाकिसतन के फखर जमां को भी पीछे छोड़ा।
2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड इससे पहले पाकिस्तान के फखर जमां के नाम था। फखर 576 रन बनाकर इस लिस्ट पर शीर्ष पर चल रहे थे। धवन ने पहले तो 5 रन बनाकर फखर का यह रिकॉर्ड तोड़ा। बाद में टी-20 में किसी एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
शिखर धवन (भारत) 648 रन
विराट कोहली 641 रन
फखर जमां (पाकिस्तान) 576 रन
बाबर आजम (पाकिस्तान) 563 रन
रोहित शर्मा (भारत) 567 रन
एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 527 रन
कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) 500 रन ।

Comments are closed.