कुलदीप ने मेंडिस को पीछे छोड़ा

ब्रिसबेन। टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में दो विकेट लेते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 15वां टी-20 मैच खेल रहे कुलदीप के नाम अब 31 विकेट दर्ज हो गए हैं। इसी के साथ वह कम से कम 15 मैच खेलकर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के अजंता मेंडिस से आगे निकल गये हैं। मेंडिस ने अपने शुरुआती 15 टी-20 मैचों में 29 विकेट लिए थे।

कुलदीप ने अपने पहले 15 मैचों में 27 विकेट लिए थे। फिर पाकिस्तान के उमर गुल, अहसान मलिक और न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी 26 विकेट का नाम आता है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और के विलियम्स भी 25 विकेट लेकर इस सूची में बरकरार है।
कुलदीप के नाम पर अब 12.45 की औसत से 31 विकेट लेने का रिकार्ड दर्ज हो गया है। वह मौजूदा टी-20 के सबसे बढिय़ा औसत वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे ऊपर सिर्फ पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ही है। राशिद ने 35 मैचों में 64 विकेट लिए हैं।

Comments are closed.