महज 17 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर अपने फैंस को कभी मायूस होने नहीं देती हैं। दरअसल समय-समय पर वो अपने इंस्टाग्राम आकाउंट से फोटो शेयर कर लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में मानुषी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसमें वो पहले की तरह ही काफी खूबसूरत लग रही हैं। फोटो में साफ दिख रहा है कि मानुषी ने ब्लैक कलर की साड़ी पहन रखी है, जो उन पर खूब फब रही है।
इस तस्वीर में मानुषी किसी अभिनेत्री से कम नहीं लग रही हैं। अन्य तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उनमें मानुषी दुल्हन के लिबास में तो रेड गाउन में नजर आई हैं। ये तमाम तस्वीरें फोटोशूट के दौरान की लगती हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। आपको बतला दें कि मानुषी पिछले दिनों जब श्रीलंका के दौरे पर पहुंची थीं, तो वहां उन्होंने काफी एंजॉय किया था। उस दौरान के फोटो भी लोगों को खूब लुभाए।
गौरतलब है कि मानुषी मिस वर्ल्ड से पहले फेमिना मिस इंडिया पेजेंट का खिताब भी जीती हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनके चार मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मानुषी विज्ञापन की दुनिया में भी मशरुफ हैं, ऐसे ही कुछ दिन पहले वो ई-कॉमर्स कंपनी क्लब फैक्टरी के लिए एक एड में रणवीर सिंह के साथ डांस करती नजर आईं थीं। कुल मिलाकर मानुषी अपने काम के अंदाज को लेकर भी अपनी अलग पहचान रखती हैं।
Comments are closed.