सलमान के साथ शेरा नहीं दिखा तो लोगों ने किया सवाल

फिल्मी दुनिया के लोग ही नहीं बल्कि तमाम लोग यह जानते हैं कि बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा उनके लिए खास मायने रखते हैं। शेरा के लिए भी सलमान भाई की रखवाली सबसे ज्यादा मायने रखती है। कुल मिलाकर हमेशा सलमान के साथ साए की तरह नजर आने वाले शेरा पिछले 20 सालों से उनकी रखवाली कर रहे हैं। सलमान और शेरा का साथ हर जगह देखने को मिलता है। ऐसे में यदि कहा जाए कि कुछ दिनों से शेरा कहीं गायब हो गए हैं तो यह बात सलमान और उनके चाहने वालों के लिए वाकई चिंता का विषय हो जाती है।

दरअसल सूत्र बता रहे हैं कि इन दिनों सलमान फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें सलमान की सुरक्षा करने वाले बॉडीगार्ड शेरा कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। इससे हटकर एक और वीडिया आया था, जिसमें सलमान शॉपिंग के लिए एक मॉल में जाते दिख रहे हैं और उनकी सुरक्षा में शेरा नहीं बल्कि पंजाब पुलिस के कुछ सिपाही और कुछ अन्य लोग नजर आए। इसलिए अब ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शेरा जो हमेशा रखवाली की बात करता नहीं थकता था कहां चला गया, जो कि सलमान को इस तरह सार्वजनिक स्थान में जाना पड़ रहा है। बहरहाल सलमान के फैंस तो सवाल करेंगे ही, क्योंकि उन्हें भी अपने हीरो की सुरक्षा की चिंता जो रहती है।

बहरहाल आपको बतला दें कि शेरा भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। शेरा की सालाना कमाई 2 करोड़ रुपए बताई जाती है। शेरा अपनी खुद की सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं, जिसका नाम ‘टाइगर सिक्योरिटी सर्विसेज’ हे। इस एजेंसी को बेस्ट ‘सिक्योरिटी एजेंसी इन एशिया अवॉर्ड’ मिल चुका है। इसलिए भी शेरा किसी सिलेब्स से कम नहीं हैं और ऐसे में उनका सलमान के साथ नहीं दिखना वाकई चिंता की बात लग रही है। ऐसे तमाम सवालों का जवाब जल्द ही मिल जाएगा, क्योंकि राज बहुत देर तक छुपाए नहीं जा सकते हैं।

Comments are closed.