विधानसभा 4 के सपाक्स प्रत्याशी सतीश शर्मा ने आज उषा नगर,गुलजार कॉलोनी, द्वारका पूरी में जनता का आशीर्वाद लिया,उन्होंने बताया कि उषा नगर के रहवासी पानी न मिलने की शिकायत कर रहे है ,वर्तमान विधायक 680 करोड़ खर्च करने की बात करती है लेकिन खर्चा कहा हुआ दिखाई नही देता है ,होलकर कालीन फूलबाग आमबाग को नृष्ट किया जा रहा है और नए ग्रीन बेल्ट की बात की जा रही है ,इसी प्रकार पुराने शहर को नस्ट कर नए की बात करते है l
Related Posts
देश बाटने का काम भाजपा कांग्रेस करती है सपाक्स नहीं – डॉ वीणा घाणेकर
सपाक्स पार्टी की उपाध्यक्ष डॉ वीणा घाणेकर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान बहुत ही शर्मनाक है की सपाक्स आंदोलन से देश बटेगा और देश बटना नहीं चाहिए .देश को जातियों ,धर्म में बांटकर वोट मांगने वाली भाजपा ने देश को कितने हिस्सों में बाटा है ये सर्व विदित है भाजपा ने तो स्वतंत्रता सेनानियों को ही बाट दिया है जिन्होंने मिलकर भारत को आज़ाद किया था सबसे पहले कांग्रेस ने एट्रोसिटी एक्ट और आरक्षण लाकर देश को जातियों में बाटा, उसके बाद भाजपा ने हिंदू मुस्लिमो को धर्म के आधार पर वोटो की खातिर बाट दिया अब दोनों ही दलों ने अपनी स्थिति बदलते हुए कांग्रेस धर्म की और भाजपा जातियों को बाटने की राजनीती कर रही है इसका सबसे बड़ा उदाहरण एट्रोसिटी एक्ट में २०१६ और २०१८ में हुए बदलाव है जिसमे इस नियम को और ज्यादा कड़ा करते हुए 6 महीने तक जमानत नही मिलते। हुए जेल का प्रावधान है और जिसका पूरे देश मे दुरप्रयोग हो रहा है l
तथा शिकायत करने वाले को मुआवजे का प्रावधान रखा है और शिकायत गलत होने पर पीड़ित पक्ष जिसके खिलाफ गलत शिकायत हुई थी उसको किसी प्रकार के मुआवजे का प्रावधान नहीं है और ये सब संशोधन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध अध्यादेश लाकर संसद में पास किया, क्या इससे देश जातियों के आधार पर नहीं बटा | वर्तमान की सभी राजनितिक पार्टिया वोट के खातिर लोगो को जाती धर्म में बॉट रही है,संविधान के अनुछेद 14 के अनुसार सभी को समानता का अधिकार है ,जो एट्रोसिटी एक्ट के द्वारा खत्म किया जा रहा है.विश्व के किसी भी सभ्य समाज मे ऐसी असमानता नही है .एस टी/एस टी वर्ग भी इन दोनों स्थापित पार्टियो की कथनी और करनी को पहचान गए है इसीलिए सपाक्स पार्टी पर विश्वास कर रहे है .सपाक्स पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समानता की बात करती है इसलिए सपाक्स ने 35 उम्मीदवार एससी/एसटी वर्ग के चुनाव में उतारे है l
स्पाक्स एसटी/एसटी वर्ग को सिर्फ एक बार आरक्षण का लाभ देने की बात करती है ताकि उसी वर्ग के अन्य लोगो को भी इसका लाभ मिल सके,इसी वर्ग के 50 प्रतिशत लोग आज भी गरीब है जबकि आरक्षण पिछले 70 सालों से है लेकिन इनको अभी तक लाभ नही मिला .कैलाश विजयवर्गीय मुद्दे की संवेदनशीलता को समझते हुए उसका समर्थन करे और लोगो भृमित न करे क्योकि ये लड़ाई एक देश एक अधिकार की है न की देश को बाटने की |
Comments are closed.