नई दिल्ली। भारत ने चीन के शिनशियान हेनान में सम्पन्न हुई 13वीं एरो एशियन लॉन बॉल्स चैंपियनशिप और 11वीं एरो अंडर-25 चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत सहित कुल चार पदक जीते। भारत के लिए आनंद नरजारी, नवनीत सिंह, मृदुल बोरगोहाइन और आयुष भारद्वाज ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए दो-दो पदक हासिल किए।
चैंपियनशिप की पुरुष ट्रिपल स्पर्धा में आनंद नरजारी, नवनीत सिंह और मृदुल बोरगोहाइन ने रजत पदक दिलाया। पुरुष युगल में अनंत शर्मा और आयुष ठींतकूंर भारद्वाज ने कांस्य पदक अपने नाम किए।
पुरुष फोर्स स्पर्धा में आनंद नरजारी, नवनीत सिंह, आयुष ठींतकूंर भारद्वाज और मृदुल ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। महिला फोर्स स्पर्धा में बंगिता हजारिका, मनु कुमारी पाल, तानिया चौधरी और नयन मोनी सैकिया ने कांस्य पदक जीता।
Related Posts
Comments are closed.