स्टार उत्सव पर देखिए ’सुवरीन गुग्गल’
जुलाई: स्टार उत्सव देश के सबसे बड़े ब्राॅडकास्टर स्टार नेटवर्क का फ्ऱी-टु-एअर चैनल है। यह आपके टेलीविजन स्क्रीन पर लेकर आ रहा है लोकप्रिय यूथ शो ’सुवरीन गुग्गल’। युवाओं तक, ख़ासतौर से ग्रामीण दर्शकों में, अपनी पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से चैनल द्वारा इस शो की पेशकश की जा रही है। शो का प्रसारण हर दिन शाम 7.30 बजे प्रसारित होगा।
इसकी कहानी, एक छोटे शहर से बड़े शहर में आई, सुवरीन के सफ़र की कहानी है। ये शो आपको छोट शहर से टाॅप करने वाली सुवरीन के काठगोदाम से राजधानी दिल्ली तक के बदलते हुए रोमांचक सफ़र पर ले जाएगा। जिसे माता-पिता के शर्तों, काॅलेज की राजनीति, दोस्तों का दबाव और कई अन्य मामलों से जूझते हुए दिखाया जाएगा। ’सुवरीन गुग्गल’ शो एक युवा लड़की के संदेश के साथ बहुत ही मजबूत कहानी प्रेरित करने वाली है। जो सारी परेशानियों से लड़कर अपने सपने को पहचानने की कोशिश करती है। यह एक ऐसा संघर्ष है, जिसका सामना छोटे शहरों से आने वाले सबको करना पड़ता है।
’सुवरीन गुग्गल’ का रोमांचक सफ़र देखिए, आज से हर सोमवार-रविवार, शाम 7.30 बजे सिर्फ स्टार उत्सव पर!
Comments are closed.