वडोदरा| बोलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को वडोदरा में सयाजी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया| वडोदरा के नवलखी ग्राउंड में आयोजित अवार्ड समारोह से अमिताभ जैसे ही बाहर निकले प्रशंसकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया| अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें निराश नहीं किया और वहीं रुक गए| अमिताभ के रुकते ही प्रशंसकों ने ओटोग्राफ देने का उनसे अनुरोध किया है| जिसे स्वीकार करते हुए अमिताभ ने सभी प्रशंसकों को ओटोग्राफ दिया और उसके बाद ही वहां से हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए|
Related Posts
Comments are closed.