पैराडाइज। कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 79 हो गई है। उत्तरी कैलिफोर्निया के शेरिफ ने बताया कि कुछ और मानव अवशेष मिले हैं। बुटे काउंटी शेरिफ कोरी होनिया ने कहा कि जंगल में आग लगने की घटना के बाद लापता लोगों की सूची में अब 700 लोगों के नाम हैं।
यह कुल संख्या से लगभग 300 कम है। अधिकारियों ने कहा कि लापता लोगों में से कई सुरक्षित हो सकते हैं, हो सकता है कि उन्हें पता ही नहीं हो कि उनका नाम लापता सूची में है। कैंप फायर में लगी आग गत आठ नवंबर को ग्रामीण इलाके पैराडाइज में फैल गई थी। आग की चपेट में आकर 12,000 से अधिक घर नष्ट हो गए। खाली पड़े घरों में लूटपाट करने के आरोप में अधिकारियों ने पिछले हफ्ते पांच पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया था।
Comments are closed.