505 करोड़ रुपए के शेयरों को बॉयबैक करेगी नॉल्को

मुंबई। सरकारी नवरत्न कंपनी नाल्को के शेयर्स में बायबैक प्रस्ताव लाया गया है। नाल्को की ओऱ से कुल 75 रुपए प्रति इक्विटी शेयरों की दर से 6.37 करोड़ शेयरों का बायबैक किया जा रहा है। बॉयबैक ऑफर्स 28 नवंबर तक खुला है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि कुल 505 करोड़ रुपए के शेयर्स बायबैक किए जाने की योजना है।

हालांकि इस साल कंपनी के शेयरों के दाम 25 फीसदी तक गिरे हैं। इस नवरत्न सरकारी कंपनी में सरकार की 56.5 फीसदी हिस्सेदारी है। सोमवार को बेहतर नतीजों को देखते हुए कंपनी को इस साल रिकॉर्ड मुनाफे की उम्मीद है। कंपनी का मार्केट कैप 13,105.26 करोड़ रुपए रहा है।

Comments are closed.