महाराष्ट्र: वर्धा के सेना के डिपो में धमाका, 4 की मौत और 11 जख्मी

मुंबई। महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सेना के डिपो में धमाके की खबर आ रही हैं इस धमाके में 3 मजदूरों और एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी की मौत हो गई। इसके अलावा लगभग 11 अन्य जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। सूत्रों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब बेकार पड़े विस्फोटक को हटाने का काम चल रहा था। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, ”जब बेकार पड़े विस्फोटक को निष्क्रिय किया जा रहा था इसी दौरान हादसा हुआ।”
खबरों के अनुसार वर्धा से करीब 18 किलोमीटर दूर इस डिपो में पुराने विस्फोटकों को निष्क्रिय करने का काम किया जाता है। मंगलवार को इसी दौरान हुए धमाके में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, पुराने हो चुके विस्फोटक को निष्क्रिय किये जाने का काम प्राइवेट कंपनी को दिया गया था। मरने वालों में तीन मजदूर हो सकते हैं। जब धमाका हुआ तो सुबह की शिफ्ट में काम करने वाले करीब 40 लोग यहां मौजूद थे। फिलहाल विस्फोटक पर केमिकल डालकर उसे ठंडा रखने की कोशिश की जा रही है। मौके पर पहुंचे अधिकारी व बचाव दल से जुड़े लोग हालात का जायजा ले रहे हैं। जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आपको बता दें कि वर्धा के पुलंगाव स्थित आर्मी डिपो में 2016 में भी हादसा हुआ था। इस दौरान 2 अधिकारियों समेत 15 जवानों की मौत हो गई थी। इसके अलावा 19 लोग जख्मी हुए थे. विस्फोटक में आग लगने की वजह से मौतें हुई थी।

Comments are closed.