राऊ की विकास नैया… तुम्हारे हवाले मधु भैया

राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का आज जनसम्पर्क के दौरान नूरानी नगर व ग्रीन पार्क में अभूतपूर्व स्वागत हुआ। जगह जगह स्वागत मंच बनाकर उनका साफा बांधकर सम्मान व स्वागत कर उन्हें फ्लो से तोला  गया। इस बीच मधु वर्मा जोशीले अंदाज़ में बुलेट पर भी सवार हो कर प्रचार करने लगे कार्यकर्ता ये देख कर उनके पीछे पीछे चलने लगे|
बड़ी संख्या में क्षेत्र के भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नागरिक भी जनसम्पर्क में उनके साथ थे। इस दौरान,, राऊ विधान सभा की नैया, अब तुमको सोपेंगे मधु भैया,, के नारे लगाए जा रहे थे। बांक पहुचने पर  स्वागत मंच पर हार पहनाया तथा गलियों में घरो से पुष्प वर्षा कर स्वगत किया गया। मधु वर्मा ने आज धार रोड सेक्टर की बांक पंचायत क्षेत्र, ग्रीनपार्क कालोनी, नूरानी नगर सिहासा, के साथ रंगवासा, शिवलोक सिटी किष्किंधा धाम, ट्रेज़र फेंटेसी, शुभम ग्रीन, नयापुरा आदि में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ चुनाव संचालक जीतू जिराती , चुनाव प्रभारी रवि रावलिया, सह प्रभारी रामस्वरूप गेहलोद, बबलू शर्मा, मण्डल अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया, नारायण पटेल मनदीप सिह बाजवा, हाजी मंसूर खा, शादाब पटेल करीम वारसी, घनश्याम पटेल दिलीप पटेल, दिनेश हातिया, नारायण मुकाती, श्याम पटेल, राजाराम चौधरी, गजेंद्र पाटीदार आदि थे।
मंगलवार को सनावदिया से तिल्लौर खुर्द में होगा जनसंपर्क- राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का जनसंपर्क मंगलवार 20 नवंबर को सुबह 9 बजे सनावदिया से जनसंपर्क की शुरूआत होगी। इसी के साथ दोपहर 12 बजे उमरिया खुर्द, पिपलदा, तिल्लौर बुजुर्ग, कांचरोट, सागरपैसा, तिल्लौर खुर्द में सघन जनसंपर्क करेंगे। जनसंपर्क के दौरान मधु वर्मा के साथ रामकरण धाकड़, संतोष चावड़ा, प्रेम चौधरी, महेश दांगी, अरूण सालवे, प्रेम पाटीदार मौजूद रहेंगे। 

Comments are closed.