आयकर विभाग ने तीन सालों में किया 71,000 करोड की अघोषित संपति जब्त

नई दिल्ली : वित मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी है की नोटबंदी के दौरान 9 नवम्बर से इस साल 10 जनवरी तक 5400 करोड से अधिक की अघोषित आय का पता चला है l साथ ही आयकर विभाग ने पिछले तीन साल के दौरान अलग-अलग करवाई में 71,941 करोड रुपये के अघोषित आय का पता लगाया है l 
इस तीन वर्षो मे कुल 303 सोना भी जब्त किया गया है l यह आंकड़ा 1 अप्रैल 2014 से 28 फ़रवरी 2017 तह का आकड़ा है l इस दौरान आयकर ने 2027 समूहों कि तालासी में कुल 36,051 करोड़ की अघोषित सम्पति का खुलासा हुआ साथ ही 2890 करोड के अतरिक की सम्पति भी जब्त की गई l   
आयकर विभाग ने इन तीन सालों में 15 हज़ार से अधिक सर्वे किया जिसमे 33 हज़ार से अधिक की अघोषित सम्पति का पता चला l आयकर विभाग निया यह भी बताया की नोटबंदी के दौरान सबसे अधिक करवाई की गई जिसमे 1100 से अधिक सर्वे और 5100 जगहों का वेरिफिकेशन किया गया l इन करवाई में कुल 610 करोड जब्त किया गया l साथ ही 400 से अधिक मामलों को ED और सीबीआई को सौपा गया है l 
 

Comments are closed.