रूस देगा भारत को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लड़ाकू विमान l

एजेंसी : रूस भारत को अपनी अभी तक का सबसे आधुनिक विमान मिग-35 भारत को बेचने को तैयार है l इसकी जानकारी मिग कारपोरेशन के CEO ने दिया l उन्होने कहा की यह सौदा बस भारत के सहमती का इंतज़ार कर रहा है l
इसी साल जनवरी मे लॉन्च हुए इस विमान को अमेरिकी विमान एफ -35 से कई मामलों मे बेहतर है l 
मिग कंपनी के CEO ने कहा की भारत उनका विमान पिछले 50 सालों से यूज़ कर रही है और अब मिग चाहता है की भारत उसके इस आधुनिक विमान का भी उपयोग करे l उन्होने कहा की दोनों पक्ष अभी तकनीक मामलों पर बातचीत की प्रक्रिया मे है l  उन्होनें इसके मूल्य के बारे में खुलासा नहीं किया बस इतना कहा की यह विमान वतर्मान में उपलब्ध इस श्रेणी के विमानों से 20-25% तक सस्ता पड़ेगा और हम इसके 40 सालों तक सर्विस देने के भी शामिल कर रहे है l 
 

 

 

Comments are closed.