नई दिल्ली। महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. ने शुक्रवार को माराजो कार की कीमत में 30,000 से 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के बिक्री और विपणन प्रमुख वी.जे. राम नाकरा ने एक बयान में कहा, जैसा कि लांचिंग के दौरान भी बताया गया था कि मोराजो की कीमत, शुरुआती कीमत थी।
इसलिए इसके लांच के चार महीने की उचित अवधि के बाद हम इसकी कीमत बढ़ाने जा रहे हैं, जो 1 जनवरी 2019 से लागू होगी। माराजो को महिंद्रा डिजायन स्टूडियो और इटली की प्रसिद्ध डिजायन हाउस ‘पिनइनफारनिया’ ने मिलकर डिजायन किया है। इसकी इंजीनियरिंग महिंद्रा नार्थ अमेरिका टेक्निकल सेंटर और चेन्नई की महिंद्रा रिसर्च वैली ने मिल कर की है।
Comments are closed.