भुवनेश्वर। डालमिया सीमेंट ने कहा है कि वह ओडिशा में नए सीमेंट उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए 2,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। डालमिया सीमेंट ने यहां मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव के दूसरे संस्करण में भाग लिया। कंपनी ने कहा कि वह राजगांगपुर और कटक में नया सीमेंट संयंत्र स्थापित करेगी। डालमिया भारत समूह के प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया और डालमिया भारत सीमेंट के प्रबंध निदेशक व समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र सिंघी कॉन्क्लेव में शामिल हुए।
महेंद्र सिंघी ने कहा कि सुशासन, स्थिर राजनैतिक नेतृत्व, उद्योग-हितैषी नीतियां, लगातार आर्थिक विकास दर में बढ़त और कौशलयुक्त मानव श्रम की उपलब्धता ही डालमिया सीमेंट के ओडिशा में अपने कारोबार के विस्तार करने के प्रमुख प्रेरक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य देश के तीन शीर्ष निवेश गंतव्यों में से एक है और निवेश कार्यान्वयन दर के मामले में सबसे आगे हैं।
Comments are closed.