कोलकाता : आज पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया जिस के कारण बंगाल मे और हिंसा और आन्दोलन बढ़ सकता है l गोरखालैंड के अलग राज्य की माँग को लेकर चालू आन्दोलन अब नया रूप ले सकता है l बंगाल पुलिस ने यह दावा किया है की गोरखालैंड की मांग को लेकर चालू आन्दोलन मे वो माओवादियो की मदद ले सकता है l
गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने अपने आन्दोलन को आगे बढ़ाने के लिए पडोसी देश से कुछ माओवादीयों को अपने साथ जोड़ा है l इस का उद्देश्य गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा के सदस्यों को सस्त्रो की ट्रेनिंग देना है l गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा के कैडर को अब सस्त्रो की ट्रेनिग दे कर इस आन्दोलन को हिंसक बनाना इस का उद्देश्य है l इस रिपोर्ट के बाद सभी सुरक्षा एजेंसीयों के कान खडे हो गए है l
Related Posts
इस नए खुफिया जानकारी के बाद अब देश की सुरक्षा को और खतरा हो सकता है l क्योकि इस का उद्देश्य गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा के सभी सदस्यों खास कर युवओं को गुरिल्ला युद्ध ट्रेनिंग देना और उसके लिए तैयार करना है l पुलिस का दावा है की गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा के निशाने पर राज्य के बडे पुलिस अधिकारी है l मिली जानकारी के अनुसार गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा बहुत तेज़ी से भरी मात्र में आधुनिक हथियारों का संग्रह शुरु कर दिया है l
Comments are closed.