भारत दुनिया में आतंक पीड़ित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर, नक्सली दुनिया का सबसे खतरनाक तीसरा संगठन

नई दिल्ली : अमेरिका स्टेट डिपार्टमेंट की ताज़ा जारी आकडों में भारत दुनिया के आतंक पीड़ित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है l ताज़ा आकडों में साल 2015 की तुलना में भारत में साल 2016 मे ज्यादा आतंकी हमले हुए है l भारत में जहां 2015 में 798 हमले हुए वही 2016 में 927 हमले हुए l इन हमलों में 337 लोग मरे गए और 636 लोग घायल हुए l 
भारत आतंक से पीड़ित देशों की सूची में अब तीसरे स्थान मिला है जो पिछले साल के चौथे स्थान से एक स्थान उपर है l भारत से पहले पहले स्थान पर अफगानिस्तान और दुसरे स्थान पर इराक है l इस के पहले पाकिस्तान तीसरे स्थान पर था, परन्तु भारत में बढ़ती आतंकी हमलों के कारण भारत पाकिस्तान से एक स्थान आगे आ गया l पिछले साल की तुलना में पाकिस्तान में भारत से 27% आतंकी हमले कम हुए है l पूरी दुनिया में 2016 में कुल 11,072 हुए हमलों में भारत में 927 हमले हुए l  
भारत के इन आकड़ो में हुए इजाफे का कारण नक्सली घटना है l साथ ही अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार नक्सलीयों को आईएस और तालिबान के बाद तीसरा सबसे सबसे खतरनाक आतंकी संगठन घोषित किया है l खास बात यह है की नक्सली आतंकी नहीं है परन्तु उनको आतंकी की सूची मे डाला जाना आने वाले खतरे की बड़ी सुचना है l भारत की इस खबर की गंभीरता से लेना चाहिए और आने वाली खतरों को रोकना का प्रयास अभी से शुरु करना चाहिए l   
 

Comments are closed.