साउथ चीन सागर मुद्दा, ट्रम्प ने दी अपने नेवी को चीन के खिलाफ खुल्ली छुट

वाशिगटन/एजेंसी : भारत और चीन के बड़ते तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने नेवी को चीन के खिलाफ खुली छुट दे दी है l उनके इस फैसला से चीन की दक्षिण चीन सागर को लेकर चिंता बढ़ गई है l ट्रम्प के इस फैश्ले से चीन को अपने चीन सागर पर दावेदारी को चुनौती मिलेगी l ट्रम्प के इस फैसल का अशर यह होगा की चीन अब दबाव मे आ जायेगा l 

अमेरिका के इस कदम से चीन की नेवी दक्षिण चीन सागर मे ही उलझी रहेगी और साथ ही चीन पर भारत और जापान के साथ सीमा विवाद पर दबाव भी पड़ेगा l चीन के अलावा वियतनाम, मलेसिया, इण्डोनेशिया, ब्रुनाई, और फिलिपिन्स यह सभी पांच देश भी चीन सागर पर अपना दावा करते है l 

चीन इस एरिया मे रूस के साथ सयुक्त नवसेना अभ्यास कर के रूस के साथ अपनी दोस्ती बढ़ा रहा है और वो बाकी के देशो को अपनी रूस से बढ़ रही नजदीकी भी दिखाने की कोशिस कर रहा है l वही अमेरिका के रक्षा मंत्री ने कहा है अमेरिकी नवसेना अब दक्षिण चीन सागर में एक साल तक रहेगी और उन को फ्री हैण्ड दे दिया गया है l 

 

 

Comments are closed.