साउथेम्प्टन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के क्लब साउथेम्टन में खेलने वाले स्ट्राइकर चार्ली ऑस्टिन ने लीग में वीएआर का उपयोग किए जाने की मांग की है। वॉटफर्ड के खिलाफ हुए मुकाबले में ऑफ साइड होने के कारण गोल नहीं दिए जाने के कारण साउथेम्टन को 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा।
ऑस्टिन ने कहा, यह हास्यास्पद है। वॉटफर्ड मैच में होना नहीं चाहिए था। हमने एक बहुत अच्छा गोल किया जिसे ऑफ साइड दे दिया गया। रैफरी की वजह से हमें दो अंकों का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि गोल ऑफ साइड था, यह एक मजाक है। उन्होंने कहा, लोग वीएआर के बारे में बात करते हैं। रैफरी को मदद चाहिए।
अगर यह दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है तो उन्हें वह सभी मदद दीजिए दो वह चाहते हैं। यह एक मजाक है। साउथेम्टन अभी तालिका में आठ अंकों के साथ 17वें स्थान पर काबिज है। ऑस्टिन ने कहा, मैच से हमें बहुत सारी सकारात्मक चीजें भी मिली। हमने कड़ी मेहनत की थी, हम तीन अंकों के हकदार थे और अगर अधिकारियों ने गलत निर्णय नहीं लिया होता है तो हम तीनों अंक मिलते।
Comments are closed.