लंदन। ब्रिटिश विशेषज्ञों ने एक ऐसी दवा बनाने का दावा किया है जिसकी मदद से शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होगा है और यह कैंसर कारक कोशिकाओं का खत्म कर देगा। विशेषज्ञ इस दवा से पुरुषों में होने वाले सबसे प्रचलित प्रोस्टेट कैंसर का इलाज करने का दावा भी कर रहे हैं। एक अध्ययन में प्रोस्टेट कैंसर को जड़ से खत्म करने वाली करामाती दवा बनाने का दावा किया है। इनका दावा है कि यह एक तरह का टीका है, जो कम उम्र के पुरुषों को दिया जाएगा। इससे भविष्य में उन्हें प्रोस्टेट कैंसर की गंभीर बीमारी होने का खतरा न के बराबर रह जाएगा। शोधकर्ताओं का दावा है कि यह टीका इंसान के प्रतिरक्षा तंत्र की क्षमता बढ़ता है, जिससे यह शरीर में कैंसर पैदा करने वाली कोशिकाओं के जन्म लेते ही उनका खत्मा कर देगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह टीका शरीर के जेनेटिक संदेशवाहक आरएनए का इस्तेमाल करेगा, जो प्रतिरक्षा तंत्र को प्रोस्टेट कैंसर की कोशिकाओं की पहचान करने में मदद करेगा। शोधकर्ता लैब में इसका परीक्षण कर इस नतीजे पर पहुंचे हैं। अब इस दवा के और गहन अध्ययन के लिए वे चूहों पर परीक्षण करने जा रहे हैं। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि चूहों पर सफल परीक्षण के बाद इनसानों पर इसका ट्रायल किया जा सकेगा। प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए विशेषज्ञ कई वर्षों से आरएनए टीका बनाने की कोशिश में लगे हुए था। मगर वे यह नहीं समझ पा रहे थे कि इसे प्रतिरक्षा तंत्र तक कैसे पहुंचाया जाए। इसकी एक सबसे बड़ी समस्या यह थी कि अगर आरएनए को रक्त में सीधे पहुंचा दिया जाए तो यह पूरे शरीर में घूमता रहेगा और इम्यून सिस्टम की कोशिकाओं तक पहुंचने से पहले ही नष्ट हो जाएगा।
Comments are closed.