ह्यूस्टन। अमेरिका में टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने अपने आवास पर दिवाली समारोह का आयोजन किया और इसमें प्रमुख भारतीय अमेरिकी शामिल हुए। इस दौरान एबॉट ने विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय समुदाय की उपलब्धियों को सराहा। इस अवसर पर एबॉट ने ऑस्टिन सिटी के गवर्नर के मैंशन में परंपरागत दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। कार्यक्रम में एबॉट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के लोगों और टेक्सास व अमेरिका के दूसरे राज्यों में रह रहे भारतीय अमेरिकियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
यह लगातार चौथा वर्ष है जब टेक्सास के गवर्नर ने ऑस्टिन स्थित अपने मैंशन में दिवाली समारोह का आयोजन किया है। समारोह में भारतीय महावाणिज्य दूत अनुपम रे, उप महावाणिज्य दूत सुरेंद्र अधाना और टेक्सास के दूसरे प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी शामिल थे। इस मौके पर रे ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से गवर्नर को महात्मा गांधी की एक प्रतिमा भी भेंट की और दिवाली समारोह के आयोजन के लिए आभार जताया।
Comments are closed.