भुवनेश्वर। ओडिशा में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए टिकट बिक्री शुरू हो गई है। इस टूर्नामेंट के लिए टिकट बिक्री कलिंगा स्टेडियम के साथ-साथ भुवनेश्वर और कट्टक के कई क्षेत्रों में शुरू हो गई है। हॉकी इंडिया (एचआई) ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि हॉकी विश्व कप का आयोजन 28 नवम्बर से होगा। ओडिशा हॉकी विश्व कप की शुरुआत में एक माह से भी कम समय रह गया है और ऐसे में आयोजक जनता के लिए इस टूर्नामेंट की टिकट बिक्री को आसान करने का फैसला लिया।
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 28 नवम्बर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 16 दिसम्बर को होगा। ऐसे में पहला मैच वर्ल्ड नम्बर-3 बेल्जियम और वर्ल्ड नम्बर-11 कनाडा के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का आगाज 28 नवम्बर को ही वर्ल्ड नम्बर-15 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। एचआई के महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा, विभिन्न क्षेत्रों में इस टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री से हॉकी प्रशंसकों को इस खेल का अनुभव देखने का मौका मिलेगा, जिसका आयोजन कलिंगा स्टेडियम में होने जा रहा है।
Comments are closed.