(नई दिल्ली) 18 दिन में 4 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल पर भी 2.33 रुपये की राहत – आने वाले दिनों में रह सकती हैं नरमी

नई दिल्ली। पिछले कई महीनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी के बाद अब कुछ में नरमी का दौर जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम घटने से पिछले 18 दिनों में पेट्रोल 4.05 रुपये और डीजल 2.33 रुपये सस्ता हुआ है। तेल के दाम में कमी की गति इससे पहले अगस्त के बीच से दो महीने में इसमें वृद्धि की गति से अधिक है। सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों द्वारा जारी कीमत अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम में रविवार को 21 पैसे लीटर और डीजल में 17 पैसे लीटर की कटौती की गई। रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब 78.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.36 रुपये लीटर के भाव है। मुंबई में पेट्रोल 82.28 रुपये और डीजल 76.88 रुपये लीटर पर आ गया है। वाहन ईंधन के दाम 18 अक्टूबर से कम हो रहे हैं। गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये लीटर और मुंबई में 91.34 रुपये लीटर पहुंच गया था। उस दिन डीजल दिल्ली में 75.45 रुपये लीटर और मुंबई में 80.10 रुपये लीटर था। इससे पहले इन दोनों ईंधनों के दाम में 16 अगस्त से लगातार बढ़ते आ रहे थे।
आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से 4 अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था। इसके बाद विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के बाद और पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी से ग्राहकों को राहत देने के लिए सरकार ने दोनों ईंधन पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये लीटर की कटौती की थी। इसके साथ सरकारी तेल कंपनियों से ईंधन पर एक रुपये की सब्सिडी देने को कहा था।

5 अक्टूबर को पेट्रोल का भाव दिल्ली में 81.50 रुपये लीटर और डीजल 72.95 रुपये लीटर पर आ गया। हालांकि बाद में इसमें फिर से तेजी आने लगी थी और 17 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल बढ़कर 82.83 रुपये और डीजल 75.69 रुपये लीटर पर पहुंच गया। इसके बाद अगले दिन 18 अक्टूबर से इसके दाम कम हो रहे हैं। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी और रुपये की विनिमय दर में वृद्धि है। उद्योग सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल में और नरमी आने की उम्मीद है।

Comments are closed.