इन्दौर। सेंटर फॉर रिसर्च एण्ड इण्डस्ट्रियल स्टाफ परफॉरर्मेंस (क्रिस्प) के इन्दौर ट्रैनिंग सैन्टर का उद्घाटन को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल डॉ. ओमकार रॉय द्वारा किया गया।
क्रिस्प ‘आईएसओ 9001 : 2015’ प्रमाणित मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग के अंतर्गत एक अग्रणी स्वशासी संस्थान है, जो विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्रदान करती है। क्रिस्प अपने किस्म की एक अनूठी विकासोन्मुख संस्थान है जिसकी स्थापना का प्रमुख उद्देश्य रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निरूपण एवं संचालन करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मूल विषय के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थी के चहुँमुखी विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इन क्रियाकलापों के लिए इस संस्थान में आधुनिकतम उपकरण, उच्च प्रौद्योगिकी में दक्ष स्टाफ, मषीनें एवं भवन आदि मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
क्रिस्प द्वारा कौशल विकास के साथ-साथ, उद्योगों और संस्थाओं के कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं नौकरी चाहने वाले युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त हैन्डीक्राफ्ट, मशीनी उत्पादन, आईटी एवं सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में भी कार्य किया जाता है।
क्रिस्प सिस्को, ऑरेकल, डी-लिंक, टैली द्वारा प्रमाणित संस्था है, जो कि विद्यार्थियों को सर्टिफाइड प्रषिक्षकों द्वारा कम्प्यूटर प्रषिक्षण प्रदान करती है। क्रिस्प के इन्दौर सेन्टर की स्थापना का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण के क्षेत्र में क्रिस्प के 21 वर्षों के अनुभव और अनुभवी एवं दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उचित शुल्क में उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान कर रोज़गार में सहायता प्रदान करना है। इन्दौर सेन्टर द्वारा शुरूआत में साइबर सेक्योरिटी, सिस्को नेटवर्किंग, जावा, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग आदि विधाओं में प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर टी. आर. थापक ने क्रिस्प के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान क्रिस्प के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं उपस्थित सभी विशिष्टगण का आभार व्यक्त किया। शर्मा ने अपने उद्बोधन में पिछले 21 वर्षों में क्रिस्प द्वारा चुनौतियों का सामना कर अर्जित की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी, साथ ही भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। इस अवसर पर क्रिस्प के वरिष्ठ अधिकारी राजेश माहेश्वरी इत्यादि भी उपस्थित थे।
Comments are closed.