(लखनऊ) भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 कल, तैयारियां पूरी

लखनऊ। राजधानी के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जायेगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। राजधानी में वर्षों बाद होने जा रहे क्रिकेट मुकाबले को लेकर दीवानगी का आलम है। दोनों ही टीमें कल दोपहर बाद कोलकाता से सीधे लखनऊ पहुंचेंगी।
राजधानी में नवनिर्मित इकाना क्रिकेट स्टेडियम मंे यह पहला अन्तरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। 50 हजार दर्षक एक साथ इस मैच का आनन्द ले सकेंगे। मैच को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। माना जा रहा है कि भारत और वेस्टइंडीज की टीमें कल सोमवार की दोपहर पहुंचने के बाद शाम को नेट प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा ले सकती हैं।

टीम इंडिया के खिलाड़ी और अन्य टीम स्टाफ गोमती नगर स्थित होटल हयात में ठहरेगी। जबकि मेहमान वेस्टइंडीज की टीम गोमती नगर में ही स्थित ताज होटल में रूकेंगी। दोनो टीमों के ठहरने के होटल के अंदर और बाहर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किये गये है और किसी भी बाहरी व्यक्ति के स्टेडियम के अंदर प्रवेश पर पाबंदी होगी। वहीं मैच के दौरान दर्षक पानी की बोतल, पाॅवर बैंक आदि सामग्री अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे।

Comments are closed.