(नई दिल्ली) ‎‎फिर हुई पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी

नई दिल्ली। श‎निवार को एक बार फिर तेल के दाम में गिरावाट देखने को मिली है। दिल्ली में आज तेल का दाम 19 पैसे की गिरावट के साथ 78.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है वहीं डीजल का भाव 11 पैसे की गिरावट के साथ 73.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल का दाम 19 पैसे की गिरावट के साथ 78.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है और डीजल का रेट 12 पैसे की कटौती के साथ 77.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे की कटौती आई है और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 79.37 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.78 रुपए प्रति लीटर रहा। वहीं दूसरी तरफ मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे की गिरावट हुई थी।

हालांकि डीजल के दाम में कोई भी अंतर नहीं हुआ। जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल 84.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.32 रुपए प्रति लीटर हो गया था। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे और डीजल के दाम में 07 पैसे की गिवाट आई थी। इसी के साथ देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमत 79.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.78 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। दूसरी तरफ मुंबई में पेट्रोल की कीमत 20 पैसे और डीजल की कीमत 08 पैसे कम हुई थी। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल का भाव 85.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 77.32 रुपए प्रति लीटर हो गया था।

Comments are closed.