(सिडनी) बोल्ट को नहीं मिला फुटबॉल करार

सिडनी। पूर्व नंबर एक धावक जमैका के उसेन बोल्ट आस्ट्रेलियाई क्लब सेंट्रल कोस्ट मराइनर्स की ओर से पेशेवर फुटबॉलर के तौर पर नहीं खेल पायेंगे क्योंकि उनके अनुबंध की बातचीत नाकाम रही है। इस दौरान ट्रायल अवधि भी निकल गयी।बोल्ट यहां ए-लीग टीम के साथ जुडऩे का प्रयास कर रहे थे।
बोल्ट ने सत्र से पूर्व मैत्री मैचों में दो गोल भी दागे थे जिससे सभी की निगाहें उनके करार पर लगी थीं लेकिन क्लब ने उन्हें केवल 21 लाख डालर की पेशकश की। जिसके बाद उनके प्रबंधन ने इस करार को व्यावहारिक बनाने के लिए बाहरी प्रायोजक जुटाने की मांग की।
सेंट्रल कोस्ट ने कहा, ‘जैसा कि पहले बताया गया था कि क्लब और बोल्ट के प्रतिनिधी बातचीत कर रहे थे कि वाणिज्यिक समाधान के लिए बाहरी प्रायोजक ढूंढा जाए ताकि यह सभी पक्षों के अनुरुप रहे।’ उन्होंने कहा, ‘कई संभावित भागीदारों के बावजूद बोल्ट और सेंट्रल कोस्ट के बीच यह करार संभव नहीं हो पाया।’
बोल्ट ने पिछले साल एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था और उसके बाद से ही फुटबॉलर बनने के लिए जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका और नार्वे में क्लबों से जुडऩे का प्रयास किया था।

Comments are closed.