(मुम्बई) रायडू और खलील उपयोगी साबित होंगे : विराट

मुम्बई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अंबाती रायडू नंबर चार पर एक बल्लेबाज के रूप में और खलील अहमद एक तेज गेंदबाज के रूप में उपयोगी साबित होंगे। रायडू ने एकदिवसीय सीरीज में नंबर चार पर शानदार प्रदर्शन कर अपने को साबित किया हे। वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के रुप में खलील ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। किसी मैच में अगर भुवनेश्चवर कुमार या जसप्रीत बुमराह में से कोई गेंदबाजी के लिए फिट नहीं कर पाता तो खलील वहां पर उपयोगी साबित हो सकता है।

वहीं कोच शास्त्री ने भी की रायडू-खलील की तारीफ की है। शास्त्री ने कहा, “मैं रायडू से बहुत खुश हूं। टीम में कुछ साल बाद वापसी करना आसान नहीं होता। उन्होंने दबाव को अच्छे से झेला और बेहतरीन प्रदर्शन किया। शास्त्री ने तेज गेंदबाज खलील की भी तारीफ की और कहा कि वह उपयोगी साबित हो सकते हैं। खलील युवा हैं, उनके पास अनुभव की कमी है पर उनके पास विविधता और आक्रामकता है। वह अपनी रफ्तार बढ़ा लें तो फिर और भी प्रभावशाली साबित होंगे।

Comments are closed.