(तिरूवनंतपुरम) वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

तिरूवनंतपुरम। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वेस्टइंडीज ने इस मैच में एक बदलाव के तहत एश्ले नर्स की जगह देवेंद्र बिशू को शामिल किया है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी जबकि वेस्टइंडीज का लक्ष्य जीत के साथ बराबरी हासिल करना होगा।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, लोकेश राहुल, मनीष पांडे और केदार जाधव।
वेस्टइंडीज:
जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियान एलेन, सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, चंद्रपाल हेमराज, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, कीमो पाल, रोवमैन पावेल, केमार रोच और मार्लन सैमुअल्स।

Comments are closed.