तिरुवनंतपुरम। टीम इंडिया की दीवार के रुप में लोकप्रिय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को आधिकारिक रूप से ‘आईसीसी हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है। द्रविड़ को तिरुवनंतपुरम में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पांचवें एकदिवसीय मैच की शुरुआत से कुछ पल पहले हॉल ऑफ फेम में जगह मिली। द्रविड़ आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, सुनील गावसकर और कपिल देव को 2009 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। वहीं अनिल कुंबले को 2015 में इसमें शामिल किया गया था।
बीसीसीआई ने इस समारोह का एक विडियो भी पोस्ट किया है। द्रविड़ को पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने कैप सौंपी। द्रविड़ ने कहा, आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में जगह बना पाना वकाई गर्व की बात है। द्रविड़ फिलहाल भारत ए और अंडर-19 टीम के कोच हैं। इससे पहले जुलाई में डबलिन में हुए समारोह में आईसीसी ने राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की महिला विकेटकीपर बल्लेबाज क्लेयर टेलर को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए हॉल ऑफ फेम में शामिल था।
Comments are closed.