10 हजार साड़ी बांटने और 100 करोड़ में ठेका लेने का मामला
*भोपाल, 31 अक्टूबर।* आम आदमी पार्टी कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन के खिलाफ चुनाव आयोग में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराएगी। आप ने प्रेस वार्ता के दौरान एक वीडियो दिखाया जिसमें मंत्री बिसेन कह रहे हैं कि स्मृति ईरानी मेरी बहन हैं। साथ ही यह भी कहा है कि बिसेन ने सूरत में 30 लाख रुपए में 10 हजार साड़ी बनवाने का ऑर्डर दिया है, जिसे वे अपने क्षेत्र में बांटेंगे। यही नहीं वीडियो में बिसेन 100 करोड़ रुपए में प्रधानमंत्री मोदी से केंद्रीय कृषि या वन राज्य मंत्री के पद का ठेका लेने का दावा करते भी सुनाई-दिखाई दे रहे हैं।
Related Posts
आप के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज ही इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी और साथ में संबंधित वीडियो की सीडी भी चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अपने धन के सहारे चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। बिसेन ने जो दावा किया है और साड़ी बांटने का जो आश्वासन दिया है, वह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बिसेन के चुनाव लडऩे पर प्रतिबंध लगाए।
Comments are closed.