अमेरिकी रिपोर्ट : भारत को कमजोर करने के लिए पाकिस्तान ने बनाये आतंकी समूह l

एजेंसी : पाकिस्तान के एक नये करतूत का भंडाफोड़ करते हुए अमेरिका का एक ख़ुफ़िया समाचार और विश्लेषण करने वली ऑनलाइन पोर्टल “द साइफे’ के मुताबिक पाकिस्तान मे अमेरिका के राज्दीत रह चुके विलियम मिल्लम  और ओबामा प्रशासन में सुरक्षा परिसद में दक्षिण एशिया के वरिठ अधिकारी रह चुके फिल्लिप रेनर ने कहा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने पाकिस्तान मे तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, और लश्कर -ए -तैयबा जैसे आतंकी बनाये है जिससे भारत की स्थिति कमजोर किया जा सके और अफगानिस्तान में अपने हितो को बचाया जा सके के लिए ऐसे ऐसे समूहों को लगातार सुरक्षा और सहायता दे रही है l  

इस पोर्टल ने ऐसे कुछ इंटरव्यूज और रिपोर्ट्स डाले है जिसमे इंटर सर्विस इंटेलिजेंस के दोहरे चरित्र का खुलासा हुआ है l मिलन ने बताया की पाकिस्तान का शांतिपूर्ण अफगानिस्तान में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो कभी भी नहीं चाहेगा की उस का पक्का दुसमन भारत के प्रभाव में होगा और उसके अपने हितो के लिए उसको इसकी जरुरत है l साथ ही रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सीनेटर लेरी ने कहा की अमेरिका को पाकिस्तान के साथ भी उत्तर कोरिया की तरह ब्लैक लिस्ट मे डाल देना चाहिए और आतंकवाद से निपटने के लिए भारत के साथ एक एक गठबंधन बनाना चाहिए l 

          

Comments are closed.