चंडीगढ़ : दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह को करारा झटका लगा है। इन दोनो को ही पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नहीं किया है।
टीम की कप्तानी मंदीप सिंह को सौंपी गई है। पंजाब को अपना पहला मैच एक नवंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलना है।
युवराज ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह किसी युवा खिलाड़ी की जगह टीम में नहीं खेलना चाहते। इसलिए इस बार टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और शायद इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
वहीं दूसरी ओर हरभजन ने टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट भी नहीं खेला था, ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किए जाने की संभावना पहले से ही नहीं थी।
मंदीप की कप्तानी में पंजाब का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा रहा था। इसलिए उन्हें ही कप्तान बनाये रखा गया है।
Comments are closed.