सिंगापुर : उक्रेन की इलिना स्वितलोना ने यहां अमेरिका की सलोनी स्टीफन्स को हराकर सत्र के आखिरी डब्ल्यूटीए टेनिस फाइनल्स का खिताबी मुकाबला जीत लिया है।
उक्रेन की स्वितलोना ने दो घंटे 23 मिनट तक चले मैच में स्टीफन्स को 3-6, 6-2, 6-2 से हराया। उन्होंने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में अजेय रहते हुए यह खिताब जीता है। उनसे पहले आखिरी बार सेरेना विलियम्स ने 2013 में यह खिताब जीता था।
स्वितलोना ने सिंगापुर में आक्रामक खेल दिखाया तथा कारोलिन वोजनियाकी, पेट्रा क्वितोवा और कारोलिना पिलिसकोवा जैसी खिलाड़ियों को हराकर सेमीफाइनल में किकी बर्टन्स को शिकस्त दी।
वहीं एक अन्य मुकाबले में टिमिया बाबोस और क्रिस्टीना मलदेनोविच ने बारबोरा केजीकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी को 6-4, 7-5 से हराकर युगल खिताब अपने नाम किया।
Comments are closed.