पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज जीती

दुबई : पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज 3-0 से जीत ली है। यह पहली बार है जब पाक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों के सभी मैच जीते हैं।

पाकिस्तान की जीत में सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और स्पिनर शादाब खान की अहम भूमिका रही। आजम ने अर्धशतक लगाया जबकि शादाब ने तीन विकेट लिए। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक ने आजम के 50 रन रनों की बदौलत 20 ओवरों में पांच विकेट पर 150 रन बनाए।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.1 ओवर में 117 रनों पर ही सिमट गई। शादाब ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे। मिचेल मार्श ने 21, बेन मैकडरमोट ने 21 और एलेक्स कारे ने 20 रन बनाये।

कप्तान आरोन फिंच एक रन बनाकर आउट हुए जबकि क्रिस लिन 15 और ग्लेन मैक्सवेल चार रन ही बना सके, इसके अलावा अन्य बल्लेबाज दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये।

सितंबर 2016 में कप्तान बने सरफराज खान की अगुवाई में यह उसकी 10वीं श्रृंखला में जीत है। पाक ने पहले मैच में अबु धाबी में 66 और दुबई में दूसरे मैच में 11 रन से जीत दर्ज की थी ।

Comments are closed.