ममता का ‘भाजपा भारत छोड़ो’ आंदोलन 9 अगस्त से l

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज ‘भाजपा भारत छोड़ो’ का आह्वान किया l उन्होने कहा की उनकी पार्टी 9 अगस्त से यह आन्दोलन पूरे देश में शुरु करेगी l उन्होने कहा की वो सभी उस राजनीतिक दलों के साथ खड़ी होंगी जो भगवा डाल से लडेगा l उन्होने कहा की सरकार सभी मोर्चो पर विफल रही है l 

आज एक रैली को संबोधित करते हुए कहा की अब हमारी मुख्य चुनौती बीजेपी को भारत से बाहर करना है l केंद्र हमकों सारदा, नारद जैसे मामलों से हमको डरा रही है परन्तु हम इससे डरने वाले नहीं है l हम अपना सिर नहीं झुकायेंगे, हम निर्दोष है l उन्होने कहा की हम सभी बीजेपी विरोधी पार्टियो को एक साथ लायेंगे और बीजेपी के लिए 2019 की रह मुश्किल कर देंगे l ममता ने कहा की बीजेपी के लिए अगला चुनाव बहुत मुश्किल होगा l इसके लिए हम सभी सोनिया,लालूप्रसाद, नितीश कुमार,अरविन्द केजरीवाल,और जो भी बीजेपी का विरोध करेगा हम उसकी साथ है l केंद्र अपने विपक्षी पार्टियों को  ख़त्म करने के लिए सीबीआई का उपयोग कर रही है परन्तु वो सफल नहीं होगी l 
    
    

  

Comments are closed.