पिट्सबर्ग : अमेरिका के पिट्सबर्ग नगर में शनिवार को एक यहूदी उपासनागृह में की गई अंधाधुंध गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि जिन लोगों पर गोलीबारी की गई, उनमें 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल होने के बाद हमलावर रॉबर्ट बोवर्स (46) ने आत्मसमर्पण कर दिया। हमलावर दाढ़ी वाला श्वेत व्यक्ति है। घायल होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
एफबीआई इसे घृणा अपराध मानकर घटना की जांच कर रही है। गोलीबारी करने से पहले हमलावर भवन में घुसा और चिल्लाया सभी यहूदियों को मर जाना चाहिए। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यहूदी उपासनागृह में हुए इस भयानक हमले को लेकर उनका देश अमेरिका के साथ है।
उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘पिट्सबर्ग की घटना के बारे में जितना सोचा गया, यह उससे ज्यादा भयानक है। मैंने मेयर और गवर्नर से बात की है और उनसे कहा कि फेडरल गवर्नमेंट हर तरह से उनके साथ रही है और साथ रहेगी।
‘ घटना के बाद ट्रंप ने कहा कि ऐसे अपराध करने वाले व्यक्ति को मौत की सजा दी जानी चाहिए। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने गोलीबारी की घटना पर कहा कि अगर पूजा स्थल के भीतर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद होता तो नतीजे अलग होते।
Comments are closed.