विराट, अनुष्का पहले करवाचौथ पर रोमांटिक अंदाज में दिखे

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पहले करवाचौथ पर रोमांटिक अंदाज में नजर आये। इस त्यौहार की तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट की हैं।

विराट और अनुष्का की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं। अनुष्का इसमें मांग में सिंदूर भरे दिखाई दे रही हैं।

दोनों ने देर रात ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। दोनों के तस्वीरें पोस्ट करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। प्रशंसकों इन्हें खूब लाइक कर रहे हैं।

इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों को शेयर करते नहीं थक रहे हैं। तस्वीरों में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि ये खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए अनुष्का शर्मा ने बोहद रोमांटिक कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है, “मेरा चांद, मेरा सूरज, मेरा तारा, मेरा सब कुछ.. सभी को करवाचौथ की शुभकामनाएं।

” वहीं विराट कोहली की बात करें तो घर की छत से इस बेहद शानदार तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरी जिंदगी. मेरी दुनिया. करवाचौथ।”

Comments are closed.