नई दिल्ली : चुनाव के पहले ही गुजरात मे चुनावी समीकरण बनने लगे है l इस क्रम में आज कांग्रेस का गुजरात में पिछले दो दशको से चेहरा रहे शंकर सिंह बघेल ने आज कांग्रेस पार्टी छोड दी और साथ ही राजनीती से सन्यास की घोषणा कर दी l बघेल अभी गुजरात में नेता प्रतिपक्ष भी है l
आज गुजरात के अहमदाबाद में शंकर सिंह बघेल ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने आज उनको उनके जन्मदिन से एक दिन पहले पार्टी से निकल दी l इस के साथ ही बघेल ने अपने समर्थकों के सामने अपने राजनितिक संन्यास की घोषणा कर दी l बघेल के इस घोषणा के बाद कांग्रेस ने बघेल पर गलत आरोप लगाने की बात कही l कांग्रेस ने कहा की नाही बघेल को पार्टी से निकला गया है और न ही उनपर कोई कार्यवाही हुए है l पार्टी और राजनीती से अलग होने का उनका खुद का फैसला था l साथ ही कांग्रेस ने कहा की बघेल का कांग्रेस से जाने का असली कारण गुजरात कांग्रेस के प्रेसिडेंट भरत सिंह सोलंकी है l बघेल उनको हटाना चाहते थे ताकि उनका रास्ता साफ़ हो परन्तु पार्टी ने उनका यह अनुरोध नहीं माना और वो पार्टी छोड कर चले गए l
Related Posts
Comments are closed.