अंबाला : विधायक असीम गोयल और बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अंबाला शहर में देश के पहले बेटी बचाओ बेटी पढाओ बेटी अपनाओ चौक का उद्घाटन किया। इससे पहले विधायक असीम गोयल के एनजीओ मेरा आसमान द्वारा वाक्थन का आयोजन किया गया। जिसमे सांसद रत्न लाल कटारिया व बड़ी संख्या में स्थानीय छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इसके बाद अभिनेत्री अमीषा पटेल ने देश के पहले बेटी बचाओ बेटी पढाओ बेटी अपनाओ चौक का उद्घाटन किया। अभिनेत्री अमीषा पटेल ने कहा कि इस तरह के चौक व स्कूल बनने चाहिए, इससे लोगों तक जानकारी जाती है। साथ ही लोग जागरूक होते हैं।
इस दौरान अमीषा पटेल ने विधायक असीम गोयल की भी तारीफ की कि वह इस नोबल काज को साथ लेकर चल रहे हैं। विधायक असीम गोयल ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ बेटी अपनाओ चौक को लेकर कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाजिक आन्दोलन को शुरू किया था।
जिसको लेकर देश का पहला बेटी बचाओ बेटी पढाओ बेटी अपनाओ चौक स्थापित किया गया है। विधायक असीम गोयल ने कहा बेटियां बेटो से कम नही हैं, हर क्षेत्र में बेटियों ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है। बेटियों के गर्व को सभी महसूस करें इसी लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ बेटी अपनाओ चौक की स्थापना की गई है।
Comments are closed.